उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत, हत्या का आरोप - bike rider died

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी गई. इस घटना में दो युवकों की जान चली गई. दोनों युवक चचेरे भाई थे. परिवार वालों का आरोप है कि, इस हादसे के पीछे किसी की साजिश है.

बाइक सवार दो चचेरे भाईयों की हादसे में मौत
बाइक सवार दो चचेरे भाईयों की हादसे में मौत

By

Published : Apr 27, 2021, 3:14 PM IST

कन्नौज:जिले केठठिया थाना क्षेत्र के नयापुरवा गांव के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर साजिश के तहत दोनों युवकों की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह है पूरा मामला
कानपुर जनपद के उत्तरीपुरा थाना क्षेत्र के खुजरिया नवादा गांव निवासी अमित (21) पुत्र गोविंद अपने चचेरे भाई रोहित (22) पुत्र रमेश के साथ बाइक से बीते सोमवार की रात ठठिया थाना क्षेत्र के मलगवां गांव अपने मामा के घर जा रहा था. जैसे ही उसकी बाइक नयापुरवा गांव के पास पहुंची, तभी एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवारों ने मौके पर मौत हो गई.


परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने दोनों युवकों की हत्या कराए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीते 23 अप्रैल को बेटी की बारात आई थी. उसी दौरान गांव के ही लक्ष्मी नारायण से किसी बात को लेकर अमित व रोहित का विवाद हो गया था. जिस पर लक्ष्मी नारायण ने दोनों को झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी थी.

तब से दोनों जान बचाने के लिए इधर-उधर रिश्तेदारी में रह रहे थे. सोमवार को दोनों युवक बाइक से अपने मामा के घर जा रहे थे. रास्ते में दोनों की हत्या करा दी गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details