कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बहबलपुर गांव में तेज रफ्तार पिकअप ने घर के बाहर होली खेल रही बच्ची को टक्कर मार दी. बाद में पिकअप अनियंत्रित होकर एक मकान से टकरा गई. हादसे में मकान क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में पिकअप चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया. पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें-सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर घायल
क्या है पूरा मामला
दरअसल, तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव निवासी चंद्र शेखर (35) पिकअप लेकर गांव के ही रोहित (30) को लेकर छिबरामऊ से अपने भाई को लेने आया था. जैसे ही वह बहबलपुर गांव के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार पिकअप ने घर बाहर होली खेल रही राधा (10) को टक्कर मार दी. भागने के प्रयास में पिकअप अनियंत्रित होकर मोहम्मद युसूफ के मकान में घुस गई, इससे मकान समेत दुकान क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
घटना में घायल हुई राधा, भाई हर्ष के अलावा पिकअप चालक चंद्रशेखर व रोहित को पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची राधा की हालत नाजुक होने पर उसे डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा कर मामले की जांच कर रही है.