उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेकाबू कंटेनर ने सवारियों से भरे दो ई-रिक्शा में मारी टक्कर, चालक की मौत - two e rickshaws full of passengers

कन्नौज में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र (Chhibramau Kotwali area) के लड़ैतापुर गांव के सामने एनएच-91 पर रविवार को तेज रफ्तार कंटेनर ने सवारियों को लेकर जा रहे दो ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
सगीर

By

Published : Jun 19, 2022, 4:38 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र (Chhibramau Kotwali area) के लड़ैतापुर गांव के सामने एनएच-91 पर रविवार को तेज रफ्तार कंटेनर ने सवारियों को लेकर जा रहे दो ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर चार घायलों को डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज (Tirwa Medical College) रेफर कर दिया. मृतक की पहचान सगीर (45) के रुप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने चालक को कंटेनर समेत हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ेंःगोरखपुर के दौरे पर CM योगी, विकास और बाढ़ बचाव योजनाओं की करेंगे समीक्षा

क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के घिलोई गांव निवासी सगीर ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालता था. रविवार को वह अपनी दोनों बेटियों काजल (16) और शालू (18) सहित अन्य सवारियों को लेकर जा रहा था. जैसे ही वह ई-रिक्शा लेकर एनएच-91 पर स्थित लड़ैतापुर गांव के सामने पहुंचा. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी.

ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद कंटेनर चालक ने दूसरे ई-रिक्शा को भी टक्कर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा चालक सगीर की मौत हो गई. जबकि काजल, शालू, विवेक, महेश (45) और उनकी पत्नी मीरा (42) समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details