उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में बेकाबू ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत - कन्नौज का समाचार

कन्नौज के ठठिया थाना इलाके के जौनपुर गांव में खेत से आलू लेने जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

कन्नौज में बेकाबू ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत
कन्नौज में बेकाबू ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत

By

Published : Feb 25, 2021, 3:10 PM IST

कन्नौजः जिले के ठठिया थाना इलाके में आलू लेने जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. ये मामला जैनपुर गांव का है. ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

हादसे में मौत के बाद परिवार में मातम

ये है पूरा मामला

ठठिया थाना इलाके के जैनपुर गांव निवासी बाउद्दीन पुत्र मेंहदी हसन बीते बुधवार की देर रात खेत से आलू लेने जा रहा था. जैसे ही वो खेत के पास पहुंचा, इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को रौंद दिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

गुरुवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने ड्राइवर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि तहरीर देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है. पुलिस ने ड्राइवर की तलाश तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details