कन्नौज :जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कूलापुर गांव के पास काली नदी में नहाने गए 2 युवक गहरे पानी में डूब गए. जिसमें से एक युवक को बचा लिया गया. वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है. दोनों दोस्त काली नदी में नहाने गए थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
काफी खोजबीन के बाद भी नदी में डूबे एक युवक का पता नहीं चल सका है. नदी में जाल डालकर युवक की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरूवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद गांव निवासी इकलाख पुत्र वादित अली, मो. हासिम पुत्र रहीश, आसिफ पुत्र नूरे, जेवा गांव निवासी राहुल व गुरसहायगंज निवासी शमीम काली नदी में नहाने गए थे.