उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत

यूपी के कन्रौज जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. वहीं इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. बताया जाता है कि बाइक सवार अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत.
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत.

By

Published : Nov 2, 2020, 5:46 PM IST

कन्नौजः ठठिया थाना क्षेत्र के कडेरा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार पिकअप बाइक सवार पति-पत्नी और साढू के बेटे को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. पुलिस ने टक्कर के बाद भाग रहे ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला. एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक साथ दो मौतों से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी देते एसपी अमरेंद्र प्रसाद.

क्या है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के पल्टेपुरवा निवासी गोकरन (55) पुत्र जग्गीलाल अपने साढू के बेटे टीपू (21) पुत्र सुरेश चंद्र और पत्नी राम दुलारी (50) को बाइक पर बैठाकर खग्गापुर गांव अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड स्थित कडेरा गांव के पास पहुंची. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गोकरन और आलोक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रामदुलारी गंंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.

पुलिस ने गाड़ी को लिया कब्जे में
हादसे की जानकारी मिलते ही ठठिया थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद भाग रहे ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला. पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दो मौतों से परिवार में मचा कोहराम
हादसे की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. एक साथ दो शवों को देखकर परिजन फूट-फूटकर रोने लगे. एक साथ दो मौत से परिवार में मातम छाया है. वहीं रामदुलारी की भी हालत नाजुक बताई जा रही है. ग्रामीणों ने दुखी परिजनों को ढाढंस बंधाने का प्रयास किया. एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बाइक मोड़ते समय हादसा हुआ है. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. ड्राइवर की तलाश की जा रही है. जल्द ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details