कन्नौज :जिले में पुलिस ने एटीएम(ATM) की अदला-बदली करके लोगों के चपत लगाने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 40 एटीएम कार्ड, एक कार, एक तमंचा सहित अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए दोनों शातिर कासगंज जिले के रहने वाले हैं.
कन्नौज जिले की कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को अशोक नगर मोहल्ला स्थित एटीएम बूथ के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया, कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. वह ठगी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. एटीएम मशीन पर रुपये निकालने आए लोगों को बातों उलझाकर आरोपी एटीएम की अदला-बदली करके ठकी करते थे. आरोपी एटीएम बदलकर 100 से अधिक बार ठगी कर चुके हैं. इसमें एक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है.
बता दें, कि जिले में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के कई मामले आ चुके हैं. पुलिस धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की काफी समय से तलाश कर रही थी. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों शातिर कासगंज जिले के रहने वाले हैं. जिसमें एक शातिर अजय यादव उर्फ बबलू प्रहलादपुर गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी दुर्वेश पहाड़पुर गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है, कि अजय कासगंज का शातिर चोर है, वह पहले भी जेल जा चुका है. कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था. पकड़ा गया शातिर अजय पॉकेटमारी और मोबाइल चोरी करने में माहिर है.