कन्नौज : सदर कोतवाली क्षेत्र में गंगा स्नान करने गई दो किशोरियां पैर फिसलने से नदी में डूब गईं. किशोरियों को डूबता देख खेतों में काम कर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई. ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरियों की तलाश शुरू कर दी. बहुत खोजबीन के बाद भी दोनों का पता नहीं चल सका.
एक को बचाने के चक्कर में दूसरी भी डूबी
सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित कुसुमखोर के राजापुरवा गांव निवासी वेदराम की 9 वर्षीय पुत्री शशि और राम गोपाल की 10 वर्षीय पुत्री प्रिया बुधवार को गंगा नदी में नहाने गई थीं. नहाने के दौरान प्रिया का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूबने लगी. प्रिया को बचाने के प्रयास में शशि भी डूब गईं. दोनों किशोरियों को डूबता देख खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी.