कन्नौजः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के महादेवी गंगा घाट पर स्नान करते समय शनिवार को दो सगी बहनें डूब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि दोनों बहनें कन्नौज में खरीदारी करने आई थी.
गंगा स्नान करने के दौरान दो सगी बहनें डूबीं - महादेवी गंगा घाट
यूपी के कन्नौज में गंगा नदी में स्नान करते समय दो सगी बहनों की डूबकर मौत हो गई. दोनों बहनें मैनपुरी से एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं.
शादी समारोह में आई थी दोनों बहनें
मैनपुरी के अग्रवाल मोहल्ला निवासी सौरभ सक्सेना अपनी पत्नी पूजा के साथ इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलामऊ सरैया गांव स्थित ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आए थे. सौरभ अपनी पत्नी पूजा व साली दिव्या के साथ शनिवार को कन्नौज बाजार खरीदारी करने आए थे. इसी दौरान तीनों लोगों का गंगा स्नान करने का कार्यक्रम बन गया. जिसके बाद तीनों लोग गंगा स्नान करने के लिए सदर कोतवाली क्षेत्र के महादेवी गंगाघाट पहुंच गए.
गोताखोर भी नहीं बचा सके
घाट पर नहाते समय पूजा व दिव्या गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगीं. दोनों बहनों को डूबता देख पति सौरभ चिल्लाने लगा. चीख पुकार सुनकर स्थानीय गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी. कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों बहनों को बाहर निकाला. इसके बाद आनन फानन में गोताखोर और पति ने दोनों बहन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. शादी की खुशियां मातम में बदल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.