उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 9 लोग घायल

यूपी के कन्नौज जिले में जमीनी विवाद के चलते जमकर लाठियां चलीं. इस दौरान 9 लोग घायल हो गए.

etv bharat
जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

By

Published : Jul 9, 2020, 7:11 PM IST

कन्नौजः जिले में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान 9 लोग घायल हो गए. मामला कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र का है, जहां फियापुर गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले.

स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गांव में सड़क बनाने को लेकर हुआ था विवाद
जनपद में गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के गांव सफियापुर में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें ग्राम प्रधान का पुत्र अकील सहित 9 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार सफियापुर ग्राम प्रधान का गांव के एक युवक के साथ विवाद हो गया था. स्थानीय निवासी आमिल ने बताया कि ग्राम प्रधान का एक व्यक्ति के साथ सड़क बनाने को लेकर विवाद हुआ था.

ग्राम प्रधान के पुत्र ने लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप
गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के सफियापुर गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान अकील ने दूसरे पक्ष पर उसकी जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. प्रधान के पुत्र अकील का कहना है कि गांव के कुछ लोग उसकी जमीन हथियाना चाहते हैं. अकील की जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर गांव के कुछ लोगों ने उसके परिवार के साथ मारपीट की है.

इसे पढ़ें- लखनऊ की गाड़ी से उज्जैन पहुंचा था विकास!

ABOUT THE AUTHOR

...view details