उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, दो की मौत - सड़क हादसे में 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर-कन्नौज बॉर्डर के पास अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

kannauj news
अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

By

Published : Sep 15, 2020, 1:06 PM IST

कन्नौज:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कानपुर-कन्नौज बॉर्डर के पास ड्राइवर को झपकी आने से एक कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसा रात दो बजे के आसपास का बताया जा रहा है.

उन्नाव जिला के बांगरमऊ निवासी नाजिम अपने कुछ साथियों के साथ फिरोजाबाद से वापस घर अपनी कार से आ रहे थे. जैसे ही उनकी कार ठठिया थाना क्षेत्र के अंर्तगत कानपुर-कन्नौज सीमा के पास पहुंची, तभी ड्राइवर को झपकी आने की वजह से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. हादसे में नाजिम अली और आफताब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नजीर अली और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को फोन पर दी. सूचना मिलते ही परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details