कन्नौजः इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव के सामने गुरुवार को बाजार से वापस घर जा रहे दो साइकिल सवार लोगों को तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने रौंद दिया. दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दौड़ाकर चालक को बस समेत पकड़ लिया. ग्रामीणों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. परिजनों व ग्रामीण ने जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने जाम को खुलवा दिया है.
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी राकेश वर्मा (50) पुत्र लल्लू लाल वर्मा परिवार के ही मोनू वर्मा (30) राम प्रकाश के साथ मढ़पुरा गांव की बाजार करने आए थे. गुरूवार देर शाम बाजार कर दोनों लोग साइकिल से वापस घर जा रहे थे. जैसे ही दोनों गांव की मोड़ के पास मढ़पुरा गांव के सामने पहुंचे, तभी सौरिख की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने दोनों को रौंद दिया. सिर से पहिया निकलने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.