उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में दो साइकिल सवारों को प्राइवेट बस ने रौंदा, मौत - Madhpura Village Kannauj

कन्नौज जिले में बाजार से वापस घर जा रहे दो साइकिल सवार लोगों को तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है, लेकिन महिलाएं शवों को उठने नहीं दे रही है.

etv bharat
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र

By

Published : Oct 13, 2022, 9:05 PM IST

कन्नौजः इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव के सामने गुरुवार को बाजार से वापस घर जा रहे दो साइकिल सवार लोगों को तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने रौंद दिया. दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दौड़ाकर चालक को बस समेत पकड़ लिया. ग्रामीणों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. परिजनों व ग्रामीण ने जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने जाम को खुलवा दिया है.

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी राकेश वर्मा (50) पुत्र लल्लू लाल वर्मा परिवार के ही मोनू वर्मा (30) राम प्रकाश के साथ मढ़पुरा गांव की बाजार करने आए थे. गुरूवार देर शाम बाजार कर दोनों लोग साइकिल से वापस घर जा रहे थे. जैसे ही दोनों गांव की मोड़ के पास मढ़पुरा गांव के सामने पहुंचे, तभी सौरिख की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने दोनों को रौंद दिया. सिर से पहिया निकलने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर बस समेत पटेल नगर तिराहे पर पकड़ लिया. गुस्साए लोगों ने चालक की जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने किसी तरह से ड्राइवर को ग्रामीणों की चंगुल से बचाकर कोतवाली भिजवाया. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर लकड़ी की बल्ली डालकर जाम लगाने का भी प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम लगाने से रोक लिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. शवों को देख कर परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस शवों को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है, लेकिन महिलाएं शवों को उठने नहीं दे रही है. पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी है.

पढे़ंः करवाचौथ पर पत्नी कर रही थी पति का इंतजार, आई मौत की खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details