उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला के साथ दो लोगों ने किया गैंगरेप, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज - कन्नौज क्राइम खबर

कन्नौज की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सो रही महिला के साथ दो लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. इस पर पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

महिला के साथ दो लोगों ने किया गैंगरेप
महिला के साथ दो लोगों ने किया गैंगरेप

By

Published : Dec 7, 2020, 4:39 PM IST

कन्नौज: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रही महिला के साथ घर में घुसकर दो लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया. पीड़िता ने कोर्ट की मदद से आरोपी युवक, उसकी पत्नी व साथी के अलावा परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शिकायत पर आरोपी की पत्नी व परिजनों ने मेरे पति को गाली गलौज कर मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने कोर्ट की मदद से मानीमऊ चौकी क्षेत्र के दंदौरा खुर्द निवासी कृष्ण कुमार उसकी पत्नी व उसके एक साथी और परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि उसके पति राज मिस्त्री का काम करते है. इसके चलते उनका घर में रहना कम होता है. आरोप लगाया है कि कृष्ण कुमार उस पर पहले से ही बुरी नजर रखते थे. बीते 29 सितंबर की रात वह आंगन में लेटी थी. तभी दीवार फांदकर कृष्ण कुमार व उसके एक साथी ने उसको चारपाई में ही दबोच लिया. उसके बाद दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. चीख पुकार सुनकर पति व सास मौके पर आ गई, लेकिन पति व सास को आता देख दोनों भाग निकले. उसने पति को आपबीती सुनाई.

शिकायत करने पर पति को मारपीट कर किया घायल
पीड़िता ने बताया कि जब उसका पति आरोपी कृष्ण कुमार के घर शिकायत करने के लिए पहुंचा. आरोपी की पत्नी व परिजनों ने गाली गलौज करते हुए पति को मारपीट कर घायल कर दिया. कहा कि पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद उसने कोर्ट की मदद ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details