उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में पिता के बाद बेटे की मौत, पुरानी रंजिश के चलते हत्या

कन्नौज में दो परिवारों में मारपीट (kannauj fight between two sides) का मामला सामने आया है. इससे एक शख्स की मौके पर ही मौत (two people died in kannauj) हो गई और मृतक की पत्नी समेत उसके दो बेटे घायल हो गए. रविवार को एक बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 5, 2022, 8:43 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 8:05 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में पिता की मौत के बाद घायल बेटे की भी 4 सितंबर को इलाज के दौरान मौत (two people died in kannauj) हो गई. परिजनों में इस घटना के बाद कोहराम मच गया है. जिले के बरूआ सबलपुर गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष (kannauj fight between two sides) हो गया. मृतक की घायल पत्नी और एक बेटा अस्पताल में भर्ती है.

इस मामले में पुलिस ने युवक समेत तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. कन्नौज छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र (kannauj Chhibramau Kotwali) के बरूआ सबलपुर गांव निवासी सुरेश चंद्र कठेरिया और भूरे कठेरिया के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी. रविवार को भूरे कठेरिया ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर सुरेश चंद्र कठेरिया समेत परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. वहीं, हमलावरों ने सुरेश चंद्र की पीट-पीटकर हत्या (two people died in kannauj) कर दी थी, जबकि उसकी पत्नी बिट्टन देवी और दो बेटे कमलेश, रामू गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को कन्नौजजिला अस्पताल (Kannauj District Hospital) ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज कन्नौज (Medical College Kannauj) रेफर कर दिया था. जहां रविवार की देत रात कमलेश ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी पक्ष के घर से लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और चाकू कब्जे में ले लिया है.

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच करीब दस साल पहले रंजिश शुरू हुई थी. मृतक सुरेश और हमला करने वाला मुकेश रिश्ते में भाई लगता है. करीब दस साल पहले महेश की पत्नी को परिवार का एक युवक भगा ले गया था. तब से ही दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही है. उसी को लेकर आए दिन दोनों पक्षों में विवाद होता रहता था.

पढें-कोचिंग पढ़ाने के नाम पर चल रहा था हुक्काबार, सात गिरफ्तार

मृतक सुरेश का परिवार घटना से करीब दो दिन पहले ही गांव वापस लौटा था. इन दोनों पक्षों में करीब 2 महीने पहले भी विवाद (kannauj fight between two sides) हुआ था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. वहीं, जमानत कराने के बाद मृतक सुरेश अपने रिश्तेदारों के यहां रहने लगे थे. सुरेश मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इस खूनी संघर्ष में पिता और पुत्र की मौत के बाद आरोपी फरार हो गए है. पुलिस ने एक युवक समेत तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं.

पढें- संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप

Last Updated : Sep 5, 2022, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details