उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : तेज रफ्तार बाइक फिसलने से दो की मौत, एक घायल - kannauj news

कन्नौज जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से सुर्सी-ठठिया मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक फिसलने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

तेज रफ्तार बाइक फिसलने से दो की मौत
तेज रफ्तार बाइक फिसलने से दो की मौत

By

Published : Mar 21, 2020, 4:50 PM IST

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से सुर्सी-ठठिया मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. बाइक में तीन लोग सवार थे. दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तेज रफ्तार बाइक फिसलने से दो की मौत.
सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी 22 वर्षीय सूरज अपने दो दोस्तों विशाल और सुदीप उम्र 20 वर्ष के साथ बाइक से मकनपुर अरौल गया था. रात करीब 11 बजे एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से सुर्सी-ठठिया मार्ग होते हुए तीनों घर वापस लौट रहे थे. तभी अचानक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. जिससे सुदीप वहीं गिर गया और अभिषेक व विशाल बाइक से काफी दूर जा गिरे.80-90 की स्पीड में थी बाइकइससे हादसे में अभिषेक और विशाल की मौके पर मौत हो गई. वहीं सुदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी ठठिया पुलिस को मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को तिर्वा मेडिकल कालेज भेजा. सूरज और विशाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घायल सुदीप के मुताबिक गाड़ी सूरज चला रहा था जिसकी स्पीड 80 से 90 थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details