कन्नौज: जिले में कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. दोनों अभियुक्त शहर के मोहल्ला कागजियाना में करीब 50 लोगों को इकट्ठा करके नमाज पढ़ रहे थे.
पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो लोगों पर लगी रासुका. जब पुलिस ने कोरोना महामारी के संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए उन्हें ऐसा करने से रोका तो इन लोगों ने अपने साथियों को इकट्ठा कर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था. इसमें कई पुलिसकर्मियों को काफी चोटें भी आई थी.
इसे भी पढ़ें-कन्नौज: मरीज कैसे पहुंचे अस्पताल, जब समय से नहीं पहुंच रही एंबुलेंस
इस संबंध में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक ने मुकदमा अपराध संख्या 217/2020 अंतर्गत धारा 147, 148, 149, 332, 333, 353, 269, 270, 188, 427, 504, 506, 336, 307 आईपीसी व 7 सी.एल.ए.बनाम 25 अभियुक्त नामजद व करीब 50 अभियुक्त अज्ञात पंजीकृत कराया गया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने अभियुक्तों के विरुद्ध एन.एस.ए.की कठोर कार्रवाई करने के निर्देश थाना पुलिस को दिए गए थे. जिसके बाद थाना कोतवाली कन्नौज ने अभियुक्तों को जिला कारागार में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अंतर्गत जिला कारागार में ही निरुद्ध किया है.