उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे दो युवक गिरफ्तार - betting in ipl match

यूपी के कन्नौज की सदर कोतवाली क्षेत्र में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे दो सट्टेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से नकदी, दो मोबाइल व एक एलसीडी टीवी बरामद की है.

आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे दो युवक गिरफ्तार
आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2020, 10:11 AM IST

कन्नौज: जिले में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे दो सट्टेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को सटोरियों के पास से हजारों रुपये की नकदी, दो मोबाइल व एक एलसीडी बरामद किया है. पुलिस की कार्रवाई से सट्टाबाजों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अन्य सट्टाबाजों की तलाश में जुटी है. कागजी कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने दोनों सट्टेबाजों को जेल भेज दिया.

पुलिस ने सदर कोतवाली की कांशीराम कॉलोनी में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने दो सट्टेबाजों को हिरासत में लिया है. जानकारी मुताबिक, सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी व उपनिरीक्षक मोहम्मद तौकीर गश्त पर थे. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि कांशीराम कॉलोनी में बड़े पैमाने पर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. पुलिस ने छापामारी करते हुए एलसीडी पर आईपीएल मैच देखते हुए सट्टा लगा रहे मोनिस और चांद गिरफ्तार किया.

इस दौरान टीम को मौके से दो मोबाइल, एक एलसीडी व 10550 रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस टीम ने पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि पुलिस टीम ने छापामार कर दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ कर अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details