कन्नौज में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 21 - कोविड 19 ताजा अपडेट
कन्नौज जिले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार को आई रिपोर्ट में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह दोनों जिले के अलग अलग ब्लॉक क्षेत्र के हैं. इस प्रकार जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या 21 हो गई है.
कन्नौज: जिले में दो अलग-अलग ब्लॉक क्षेत्रों के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में यह दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 21 हो गई है. इसकी पुष्टि सीएमओ डॉक्टर कृष्ण स्वरूप ने की.
23 मरीज ठीक होकर पहुंचे अपने घर
सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को जिले में जो दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उनमें से एक छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के निगोह गांव का निवासी है और हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद से वापस अपने घर लौटा था. जबकि दूसरा मरीज उमर्दा ब्लॉक क्षेत्र के सुर्सी गांव का निवासी है, जोकि दिल्ली से वापस अपने गांव लौटा था. दोनों ही मरीजों के गांव को सील कर सैनिटाइज किया जाएगा. इन दो मरीजों के मिलने के बाद जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 44 हो गई है. जिनमें से 21 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि 23 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.