कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मौजमपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इससे बाइक गहरी खाई में गिर पड़ी. हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों युवक बारात से वापस घर जा रहे थे. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के डालेपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र के बेटे लंकुश की कुसुमखोर चौकी के पीरनपुरवा गांव में शादी तय हुई थी. रविवार की रात गांव से बारात पीरनपुरवा के लिए निकली थी. दूल्हा लंकुश का भाई मोनू (20) पुत्र हरिश्चंद्र गांव के ही साथी प्रशांत (26) पुत्र रघुनाथ व भांजा निवादा रामपुर गांव निवासी रंजीत (25) पुत्र शिव कुमार के साथ बाइक से बारात में शामिल होने के लिए घर से निकला था. सभी रविवार की देर रात शादी कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही वे मौजमपुर गांव के पास पहुंचे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गहरी खाई में गिर गई.
इसे भी पढ़ें:टॉयर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, महिला की मौत
हादसे में बाइक सवार मोनू व रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया. सोमवार की तड़के जब राहगीरों ने घायल को पड़ा देखा तो पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
मातम में बदली शादी की खुशियां
पुलिस ने फोन कर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. शादी की खुशियां मातम में बदल गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.