उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाद के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो घायल - बिल्लोचीपुरा मोहल्ला कन्नौज

यूपी के कन्नौज में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद के दौरान एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

विवाद के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष
विवाद के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Jan 4, 2021, 3:33 PM IST

कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के बिल्लोचीपुरा में दो पक्षों में मामूली कहा-सुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईट-डंडा और धारदार हथियार चले. मारपीट में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. विवाद की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित पक्ष ने 4 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के बिल्लोचीपुरा मोहल्ला में आसिफ का मोहल्ले के ही इमरान के साथ बीते रविवार की दोपहर किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. देर रात विवाद रंजिश में बदल गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा और धारदार हथियार चले. पथराव होते ही मोहल्ले में भगदड़ मच गई. मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख मारपीट कर रहे एक पक्ष के लोग मौके से भाग निकले. जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ दी तहरीर
इस मामले में घायल पक्ष के आसिफ पुत्र हाशिम ने सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि रविवार की देर रात इमरान, आजम, राजा पुत्रगण जमील, साहिबे आलम पुत्र राजू लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए. इस दौरान उन लोगों ने जान से मारने की नियत से घर में मौजूद उसकी मां और उसके भाई आलम और साहिल पर छुरी,लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उसकी मां और भाई को काफी गंभीर चोटें आईं. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details