उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: बाइक सवार छात्राओं को ट्रैक्टर ने रौंदा, दो की मौत - प्रेमपुर चौकी क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बीए फाइनल ईयर का पेपर देने बाइक से जा रही छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. इस हादसे में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.

road accident in kannauj
कन्नौज में सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत.

By

Published : Sep 11, 2020, 5:30 PM IST

कन्नौज: जिले के प्रेमपुर चौकी क्षेत्र के रामपुर बैजु स्थित गजेंद्र सिंह महाविद्यालय में बीए फाइनल ईयर का बाइक से पेपर देने जा रही छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. इस हादसे में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत.

जानकारी के मुताबिक, विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर खास गांव निवासी रूचि यादव अपनी बहन सोनम यादव और सहेली शोभा यादव के साथ रामपुर बैजु स्थित गजेंद्र सिंह महाविद्यालय में बीए फाइनल ईयर का पेपर देने जा रही थी. जैसे ही वे एनएच-91 स्थित गढ़िया गांव के पास पहुंची, तभी सीमेंट लादकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे में शोभा यादव और रूचि यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सोनम गंंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया. मौत की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:कन्नौज: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत

पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details