कन्नौज: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र स्थित कुशवाहा ढाबा के पास अनियंत्रित डीसीएम ने दो स्कूटी सवार बुजुर्गों को रौंदा दिया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. गुस्साए परिजनों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम, सीओ सिटी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों बुजुर्ग ढाबे पर चाय पीने आए थे.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के कुतलुपुर मोहल्ला निवासी डॉ. प्रताप नारायण वर्मा (70) अपने दोस्त मौसमपुर मौरारा निवासी शंकर यादव (60) के साथ रविवार की देर रात जीटी रोड स्थित कुशवाहा ढाबा पर चाय पीने के लिए आए थे. चाय पीने के बाद दोनों बुजुर्ग स्कूटी पर बैठने ही जा रहे थे तभी दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने दोनों को रौंद दिया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने डीसीएम में तोड़फोड़ शुरू करने के बाद जीटी रोड पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम गौरव शुक्ला, सीओ सिटी शिव प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
कन्नौज: अनियंत्रित डीसीएम ने दो बुजुर्गों को रौंदा, मौत - कन्नौज में सड़क हादसा
यूपी के कन्नौज जिले में अनियंत्रित डीसीएम ने दो बुजुर्गों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों बुजुर्ग एक ढाबे पर चाय पीने गए थे.
![कन्नौज: अनियंत्रित डीसीएम ने दो बुजुर्गों को रौंदा, मौत अनियंत्रित डीसीएम ने दो बुजुर्गों को रौंदा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10194683-thumbnail-3x2-img.jpg)
अनियंत्रित डीसीएम ने दो बुजुर्गों को रौंदा
परिजन ड्राइवर और मालिक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाया बुझाया. पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल भेज दिया. एसडीएम ने बताया कि गाड़ी मालिका को सूचना दे दी गई है. उनको बुलाया गया है.