कन्नौज: जिले में दो युवतियों का रेलवे ट्रैक के पास एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सूचना पर पुलिस दोनों आरोपी युवतियों को कोतवाली ले आई. युवतियों की नशे में ग्रसित होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दोनों आरोपी युवतियों को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां उन्होंने अस्पताल में भी जमकर हंगामा काटा.
दो युवतियों ने काटा जमकर हंगामा
- मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक का है.
- ट्रैक के पास दो युवतियां हंगामा काट रही थीं.
- मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों आरोपी युवतियों को कोतवाली ले आई.
- इन दोनों आरोपी युवतियों ने कोतवाली में भी जमकर हंगामा काटा.
- पुलिस को इन पर कुछ नशीला पदार्थ से ग्रसित होने की आशंका हुई.
- पुलिस ने युवतियों को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.