कन्नौज: अलग-अलग जगहों पर फंदे पर लटके मिले दो शव - up samachar
यूपी के कन्नौज में एक के बाद एक दो शव फांसी के फंदे पर लटके मिले. पहले मामले में एक व्यक्ति ने अपने ही घर के एक कमरे में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी, तो वहीं एक ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली.
कन्नौज:जनपद में गुरुवार को कोतवाली तिर्वा क्षेत्र के भुलभुलियापुर गांव निवासी सुरेश चंद्र का घर के बाहर बने कमरे में फांसी पर लटकता हुआ शव मिला. फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक संजीव कटारा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पड़ोसी गांव में फांसी की घटना देखने के बाद युवक का भी पेड़ से लटकता मिला शव
तिर्वा कोतवाली अंतर्गत ग्राम भुलभुलियापुर की घटना के कुछ देर बाद ही पडोसी गांव दिलीपनगर निवासी छोटेलाल का भी शव एक पेड़ से लटकता पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि छोटेलाल बहन के घर जाने की बात कहकर निकला था. इसी दौरान वह भुलभुलियापुर गांव निवासी सुरेश चंद्र का फांसी पर लटकता शव देख वहां से चला गया, जिसके बाद उसने भी पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोनों ही मामलों की पुलिस कर रही है जांच
अलग-अलग दो गांव में हुई फांसी लगाने की घटनाओं को लेकर कोतवाल इंद्रपाल सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम भुलभुलियापुर में पहले सूचना मिली थी कि वहां एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है. हम लोग उसी की जांच करने पहुंचे थे कि तभी वहीं पास के ही गांव दिलीपनगर निवासी छोटेलाल की भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली. दोनों ही मामलों में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है.