उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में सड़क हादसा, 7 माह के मासूम समेत महिला की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के कन्नौज जिले में दो कारों की भिड़ंत में 7 माह के मासूम समेत एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गये. घटना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर जप्ती गांव के पास की है.

road accident in kannauj
कन्नौज में सड़क हादसा.

By

Published : Mar 16, 2020, 10:54 AM IST

कन्नौज: जीटी रोड पर देर रात दो कारों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में मासूम समेत एक महिला की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

कन्नौज में सड़क हादसा.

घटना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर जप्ती गांव के पास की है. बीती रात करीब 11 बजे दो कारों की भीषण टक्कर हो गई. घायल कन्नौज और उन्नाव जिले के रहने वाले हैं.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को सीएचसी गुरसहागंज में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान मजीदन बेगम पत्नी जहीर अली और 7 माह के मासूम मुहम्मद पुत्र जाबिर की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उधर मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details