उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता हुई संपन्न, छात्राओं का रहा दबदबा - two day sports competition

कन्नौज के छिबरामऊ कस्बा स्थित नेहरू महाविद्यालय में चल रहे 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. वहीं इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपना परचम लहराया. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

विजेता छात्रा-छात्राओं को किया गया सम्मानित
विजेता छात्रा-छात्राओं को किया गया सम्मानितविजेता छात्रा-छात्राओं को किया गया सम्मानित

By

Published : Mar 4, 2021, 8:28 AM IST

कन्नौज : जिले के छिबरामऊ कस्बा स्थित नेहरू महाविद्यालय में चल रहे 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को कराया गया. इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपना परचम लहराया. वहीं कॉलेज के प्राचार्य ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि खेल से अनुशासन के साथ शारीरिक और मानसिक विकास होता है. सभी लोगों को खेल कूद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.

विजेता छात्रा-छात्राओं को किया गया सम्मानित

नेहरू महाविद्यालय में 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजित कराया गया था. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर एन राय ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शरीर को चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने के लिए खेल-कूद में सभी लोगों को हिस्सा लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने खेल भावना का परिचय देने के लिए छात्र-छात्राओं को बधाई दी. वहीं कॉलेज के क्रीड़ाधिकारी डॉ. यूपी सिंह ने कहा कि छात्र जीवन और खेलकूद एक दूसरे के बिना अधूरे हैं. छात्र जीवन में छात्र-छात्राओं हर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए. वहीं खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी छात्राओं का दबदबा रहा. प्राचार्य ने विजेता छात्रा-छात्राओं को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

इन छात्रों ने मारी बाजी

1-छात्राओं की ऊंची कूद में प्रिया प्रथम, शिवानी द्वितीय, पूनम गुप्ता ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में प्रिया प्रथम, चांदनी द्वितीय, शिवानी तृतीय स्थान पर रहीं. हैमर थ्रो में रोहिणी पाल प्रथम, अदिति द्वितीय, नीलम राजपूत तृतीय रहीं. डिस्कस थ्रो में प्रिया प्रथम, रोहिणी पाल द्वितीय, दिव्या राठौर तृतीय स्थान पर रहीं.

2-वहीं छात्र वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में रूकुम सिंह प्रथम, विशाल मिश्रा द्वितीय, आशीष यादव और नितिन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया. 400 मीटर दौड़ में रुकुम सिंह प्रथम, विशाल मिश्रा द्वितीय, अजीत यादव तृतीय रहे. वहीं हैमर थ्रो में रुकुम सिंह प्रथम, नितिन द्वितीय, विजय सिंह तृतीय स्थान पर रहे.

3-डिस्क थ्रो में रुकुम सिंह प्रथम, अब्दुल कलाम द्वितीय, विजय सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसी प्रकार ट्रिपल कूद में खुशवेन्द्र सिंह प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय, विशाल मिश्रा तृतीय रहे. पोल वॉल्ट में रुकुम सिंह प्रथम, रविकांत द्वितीय, अनुज कुमार और आशीष यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे. तो वहीं 3000 मीटर की दौड़ में अभिषेक कुमार प्रथम, विक्रम द्वितीय, हरिओम सिंह तृतीय स्थान पर रहे.

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर डॉ. जयवीर सिंह, डॉ. मनोज गर्ग, डॉ.आशीष कुमार गुप्ता, प्रोफेसर प्रियंका, प्रोफेसर सर्वेश कुमार, प्रोफेसर धर्मवीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details