कन्नौज: दो चचेरे भाइयों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत
यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली के अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. एक का पैर कट गया और उसकी मौत हो गई. दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दो भाइयों को ट्रैक्टर ने कुचला
कन्नौज:जिले के छिबरामऊ कोतवाली के अंतर्गत साइकिल से दूध लेने जा रहे दो चचेरे भाइयों को मिट्टी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक का पैर कटकर अलग हो गया. उसे लखनऊ रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. ट्रैक्टर के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई की.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी प्रभाकर दुबे का पुत्र सागर दुबे (12) अपने चचेरे भाई देव दुबे (11) के साथ साइकिल से छिबरामऊ दूध लेने जा रहा था. जैसे ही दोनों गांव के बाहर निकले तभी मिट्टी भरकर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल में टक्कर मार दी. इससे दोनों सड़क पर गिर पड़े और ट्रक का पहिया सागर के पैर पर चढ़ गया, जिससे उसका दाहिना पैर कटकर अलग हो गया. वहीं देव के सिर में गंभीर चोट आई है. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर सागर को लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फारार हो गया. हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ लिया. साथ ही ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया. परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
अवैध मिट्टी खनन पर रोक की मांग
हादसे के बाद अवैध मिट्टी खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने रात को होने वाले अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस से रोक लगाए जाने की मांग की है. कहा है कि अवैध खनन पर रोक न लगाई गई तो ग्रामीण धरना देने पर मजबूर होंगे.
Last Updated : Sep 18, 2020, 6:44 PM IST