उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: गांव में दौड़ा हाईवोल्टेज करंट, 2 मवेशियों की मौत - करंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम फतेहनगर में करंट की चपेट में आने से बकरी समेत भैंस की मौत हो गई. हादसा जिस वक्त हुआ, उस समय गांव के बच्चे स्कूल गए हुए थे. यदि जानवरों की जगह बच्चे करंट की चपेट में आ जाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

करंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत.

By

Published : Oct 19, 2019, 7:40 AM IST

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम फतेहनगर में करंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई. ग्रामीण कुछ समझ पाते इससे पहले एक बकरी समेत भैंस विद्युत करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

करंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत.

टला बड़ा हादसा
हादसा जिस वक्त हुआ, उस समय गांव के बच्चे स्कूल गए हुए थे. यदि जानवरों की जगह बच्चे करंट की चपेट में आ जाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल गांव के लोग इस हादसे से सहमे हुए हैं.

बिजली विभाग के एसडीओ से जानकारी मिली है कि गिलहरी द्वारा तार का जम्पर काट दिए जाने के कारण यह घटना हुई है. अधिकारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
-गौरव शुक्ला, एसडीएम छिबरामऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details