उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मटके और बोतल को टारगेट पर ले रहे दो भाई, भाभी का भी लगा अचूक निशाना, वीडियो वायरल - लाइसेंसी बंदूक से निशाना

जिले में दो सगे भाईयों और घर की एक महिला का दीवार पर रखी एक शराब की बोतल और मटके पर लाइसेंसी बंदूक से निशाना लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई, और दबिश देकर फायरिंग करने वाले दोनों भाईयों को हिरासत में लेकर बंदूक कब्जे में ले ली है. वायरल वीडियो दीपावली की रात का बताया जा रहा है.

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल

By

Published : Nov 7, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Nov 7, 2021, 11:01 AM IST

कन्नौज: जिले में दो सगे भाईयों और घर की एक महिला का दीवार पर रखी एक शराब की बोतल और मटके पर लाइसेंसी बंदूक से निशाना लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के रौरी गांव का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई, और दबिश देकर फायरिंग करने वाले दोनों भाईयों को हिरासत में लेकर बंदूक कब्जे में ले ली है. हालाकिं पुलिस ने कुछ समय बाद दोनों भाईयों को छोड़ दिया. वहीं, वीडियो वायरल करने वाले युवक को दबंग अब मारने की धमकी धमकी दे रहे हैं. वायरल वीडियो दीपावली की रात का बताया जा रहा है.

दरअसल, जिले के छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के रौरी गांव के रहने वाले गगनवीर सिंह और जगतवीर सिंह के साथ ही उनके घर की एक महिला का एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों भाई शराब के नशे में घर की दीवार पर मटका और शराब की बोतल रख निशानेबाजी करते नजर आ रहे हैं. साथ ही महिला भी लाइसेंसी बंदूक से निशाना लगाती दिख रही है.

वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें- विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM नरेंद्र मोदी, छठे नंबर पर जो बाइडेन: एजेंसी

वहीं पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक ने निशानेबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों भाईयों को हिरासत में ले लिया. साथ ही बंदूक को भी जमा करवा लिया. वहीं कुछ देर बाद ही दोनों भाईयों को छोड़ दिया गया. जबकि वीडियो वायरल करने वाले युवक को दबंग मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. गौर करें को निशानेबाजी के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

Last Updated : Nov 7, 2021, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details