उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन की मार, तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत - तालाब में डूबकर दो भाइयों की मौत

कन्नौज जिले में अवैध खनन की वजह से बने तालाब में डूबकर दो भाइयों की मौत हो गयी. दोनों की मौत के बाद स्थानीय लोगों में खनन माफिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी.

तालाब में डूबने दो सगे भाईयों की मौत
तालाब में डूबने दो सगे भाईयों की मौत

By

Published : Aug 6, 2021, 8:21 PM IST

कन्नौज : जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के त्योर नगरिया गांव में अवैध खनन से बने तालाब में नहाने गया युवक डूब गया. बड़े भाई को डूबता देख बचाने के लिए कूदा छोटा भाई भी डूब गया. दोनों भाइयों को डूबता देख ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. ग्रामीण व परिजन आनन-फानन में दोनों भाइयों को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में खनन-माफिया के खिलाफ आक्रोश है.


तालग्राम थाना क्षेत्र के त्योर नगरिया गांव निवासी प्रदीप (20) और उसका छोटा भाई आदेश उर्फ बॉबी (17) पुत्र करण सिंह पास के ही सिंदुआपुर गांव स्थित एक भट्ठा पर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे. शुक्रवार को दोनों भाई घर से मजदूरी के लिए निकले थे. दोपहर बाद प्रदीप बीबीके इंटर कॉलेज के पीछे अवैध खनन से बने तालाब में नहाने के लिए गया था. तालाब में नहाते समय प्रदीप गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया. भाई को डूबता देख बचाने के लिए छोटे भाई आदेश ने भी तालाब में छलांग लगा दी, जिससे दोनों भाई पानी में डूब गए. दोनों भाइयों को डूबता देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

तालाब में डूबकर दो भाइयों की मौत

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. ग्रामीणों ने रेक्स्यू कर दोनों भाइयों को तालाब से बाहर निकाला. ग्रामीण और परिजन गंभीर हालत में दोनों भाइयों को सीएचसी तालग्राम लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर तालग्राम थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल भी मौके पर पहुंच गये.

बताया जा रहा है कि मृतक चार भाइयों में दूसरे व तीसरे नंबर पर थे. वहीं परिजनों ने अवैध खनन की शिकायत करने पर कार्रवाई न होने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गयी होती तो आज दोनों भाइयों की मौत नहीं होती.

इसे भी पढ़ें -कनहर नदी में डूबे दो बच्चे, एक का शव बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details