उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानपति हत्याकांड में शामिल दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - जलालपुर अमरा गांव में पूर्व प्रधान के पति की हत्या

कन्नौज पुलिस ने पूर्व प्रधान के पति के हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पैर में गोली लगने से घायल दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 29, 2023, 8:56 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर अमरा गांव में पूर्व प्रधान के पति की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

क्या है पूरा मामला:दरअसल, बीते 17 जून की शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के हीरापुरवा गांव निवासी प्रधान रामश्री के बेटे दीपू राजपूत ने अपने साथी विनोद, रामगोपाल, राकेश व अन्य लोगों के साथ मिलकर चुनावी रंजिश में जलालपुर अमरा गांव निवासी पूर्व प्रधान शिव देवी के घर धावा बोल दिया था. इस दौरान पूर्व प्रधान के पति रामदास की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए करीब दो सौ राउंड फायरिंग भी की थी. हत्याकांड के बाद एसपी कुवंर अनुपम सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई थी.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया बुधवार की रात पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी. तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के कटरी इलाके के कीरतपुर गांव में हत्याकांड में शामिल प्रधानपुत्र दीपू उर्फ दीपक व विनोद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. जिससे गोली दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में शामिल पांच आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हो चुके है.

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: तीन भाइयों ने की थी प्रधानपति की हत्या, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details