कन्नौज: नगर पालिका में कार्यरत नलकूप ऑपरेटर सोमवार को धरने पर बैठ गए. आरोप है कि उन्हें तीन माह से वेतन नहीं दा जा रही. सैलरी न मिलने पर नलकूप ऑपरेटरों का सब्र का बांध टूट गया. ऑपरेटरों ने नगर पालिका का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ऑपरेटरों ने नलकूपों पर ताला जड़कर काम बंद रखा. इससे करीब 70 हजार लोगों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच सका. नलकूप ऑपरेटरों ने पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
नगर पालिका सदर में करीब 70 हजार की आबादी है. शहरवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए नगर पालिका के पास करीब 35 नलकूप हैं, जिसमें करीब 125 नलकूप ऑपरेटर कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि नगर पालिका ईओ संजय गौतम और चेयरमैन शैलेंद्र अग्निहोत्री के आपसी विवाद के चलते जुलाई माह से नलकूप ऑपरेटरों को तनख्वाह नहीं दी गई. सोमवार को सभी नलकूप ऑपरेटरों ने अपने अपने ट्यूवबेल में ताला डालकर हड़ताल शुरू कर दी. इसके बाद सभी ऑपरेटर नगर पालिका पहुंच गए. ऑपरेटरों ने नगर पालिका का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही बकाया वेतन दिलाए जाने की मांग रखी.
ऑपरेटरों का कहना है कि कोविड महामारी ने पहले से ही कमर तोड़ रखी है. सैलरी न मिलने पर परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गया है. लोगों से उधार रुपये लेकर राशन खरीद कर काम चला रहे है. ऑपरेटरों ने आरोप लगाया कि ईओ से वेतन के लिए कहते हैं तो वह चैयरमैन पर डाल देते हैं. जब इस संबंध में चैयरमैन से कहा जाता है तो ईओ पर डाल देते हैं. नलकूप ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते शहरवासियों को पीने का पानी नसीब नहीं हो सका. इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
तीन लोगों की वजह से रुका 125 ऑपरेटरों का वेतन
आरोप है कि पालिका के चैयरमैन शैलेंद्र अग्निहोत्री के जानने वाले तीन कर्मचारी ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं. वे चेयरमैन के रुतबे की वजह से ड्यूटी पर नहीं आते, लेकिन चैयरमैन उनकी सैलरी देने का दबाव ईओ संजय गौतम पर बना रहे हैं, जिसका ईओ विरोध कर रहे हैं. इस बात को लेकर चेयरमैन और ईओ के बीच मतभेद बताया जा रहा है. इस वजह से 125 ऑपरेटरों की सैलरी नहीं पास की जा रही. ऑपरेटरों ने चेतावनी दी कि जब तक भुगतान नहीं किया जाएगा, काम काज पूरी तरह से बंद रहेगा. हालांकि शाम होते-होते एडीएम गजेंद्र सिंह धरना दे रहे ऑपरेटरों से बातचीत कर पानी की सप्लाई शुरू करा दी है.