उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: ट्रक मालिक ने चालक को चोरी के आरोप में बंधक बनाकर पीटा - truck driver held hostage beaten

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ट्रक मालिक ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर पिटाई कर दी, जिससे चालक को गंभीर चोटें आई हैं. चालक ने अपने मालिक के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

etv bharat
अस्पताल में भर्ती चालक.

By

Published : Jan 3, 2020, 3:31 PM IST

कन्नौज: जिले में ट्रक मालिक ने अपने ही ट्रक चालक पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई है. पीड़ित चालक ने सौरिख थाने में मालिक के खिलाफ मारपीट की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

ट्रक मालिक ने चालक को चोरी के आरोप में बंधक बनाकर पीटा.
  • सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बिहारी निवासी सोनू तिवारी ट्रक चलाता है.
  • ट्रक मालिक ने रुपयों की चोरी में चालक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीट दिया.
  • मालिक की पिटाई से चालक को गंभीर चोटें आई हैं.
  • चालक ने थाने में पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.
  • पुलिस ने चालक को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया.
  • थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details