कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बीते बुधवार को हुए हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी. पूछताछ में आरोपी चालक ने पुलिस को बताया कि झपकी आने की वजह से हादसा हो गया. हादसे में कई मौत होने के बाद वह घबराकर वहां से भाग गया था. जानकारी के अनुसार पुलिस ने बीते गुरुवार को चालक को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया.
यह है पूरा मामला
बीते बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया था. जिसमें चार लोगों को मौत हो गई थी. बिहार के मधुबनी थाना क्षेत्र नसरापुर गांव निवासी हीरालाल श्रीदेव ट्रैवल्स की स्लीपर बस से जयपुर से सवारियों को लेकर बिहार जा रहे थे. इस दौरान कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के पास पहुंचने पर बस की हेडलाइट खराब हो गई. जिसके बाद ड्राइवर बस को सड़क किनारे रोक कर हेडलाइट ठीक कर रहा था. इस दौरान यूपीडा कर्मी सुरेश यादव और शैलेष कुमार बस के किनारे सेफ्टी कोन लगा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को रौंद दिया था. जिसमें सुरेश, शैलेष कुमार, बस ड्राइवर हीरालाल व यात्री गोविंद राम की मौत हो गई थी. हादसा के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.