कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की मोड़ के पास टेम्पो के इंतजार में खड़े मजदूर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने चालक की पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. सदर एसडीएम व पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक व चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी रामजीवन (35) पुत्र दौलत कुशवाहा पल्लेदारी कर परिवार भरण पोषण करता था. शनिवार को वह गांव की मोड़ के पास खड़ा होकर टेम्पो का इंतजार कर रहा था. तभी कन्नौज की ओर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसको रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में फंस गया.
कन्नौज में मजदूर को ट्रक ने रौंदा, परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम - कन्नौज में सड़क हादसा
कन्नौज में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. परिजनों ने मजूदर के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया.
ग्रामीणों ने चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया. ग्रामीणों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने कन्नौज-तिर्वा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. इससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया. ग्रामीणों के मुताबिक ट्रक एक बुलेरो को ओवर टेक कर रहा था. जिससे अनियंत्रित होकर मजदूर को रौंदता हुआ दिया गढ्ढे में फंस गया.
शव रखकर जाम लगाने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के अलावा सदर एसडीएम पवन मीणा, नायब तहसील भूपेंद्र विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. काफी समझाने के बाद कार्रवाई का आश्वसन मिलने पर परिजनों ने जाम खोला. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने चालक व ट्रक को हिरासत में ले लिया. जाम खुलने के बाद यातायात व्यवस्था दोबारा शुरू हो सकी. कोतवाली प्रभारी डॉ. महेश वीर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 20 लोगों की मौत