उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: भुखमरी से परेशान मजदूर, साइकिल से चले बिहार - लाॅकडाउन में साइकिल से बिहार चल पड़े मजदूर

लाॅकडाउन के दौरान मजदूरों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो रहा है, जिसके चलते वह लोग साइकिल से ही बिहार जाने के लिए निकल पड़े हैं.

लाॅकडाउन में साइकिल से बिहार चल पड़े मजदूर
लाॅकडाउन में साइकिल से बिहार चल पड़े मजदूर

By

Published : May 1, 2020, 5:19 PM IST

कन्नौज: कोरोना संक्रमण के कारण किया गया लाॅकडाउन प्रवासी मजदूरों के लिए मुसीबत बनकर सामने आ रहा है. काम बंद होने और पैसों नहीं होने के कारण मजदूरों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो रहा है. जिसके कारण लोग अब अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं. जिसको जो साधन मिल रहा है, वह उसी का इस्तेमाल करके लम्बी दूरी तय कर रहा है. ऐसे में कुछ मजदूर गुड़गांव और दिल्ली से बिहार जाने के लिए साइकिल से निकल पड़े हैं.

लाॅकडाउन में साइकिल से बिहार चल पड़े मजदूर

साइकिल से बिहार चल पड़े मजदूर

भूख और प्यास से परेशान मजदूर अपनी बेबसी और मजबूरी को देखते हुए साइकिल से ही बिहार के लिए निकल पड़े हैं. लाॅकडाउन की समय सीमा बढ़ने की बात सुनकर और आर्थिक तंगी को देखते हुए इन लोगों ने घर जाने का निर्णय लिया. मजदूरों ने बताया कि वह पल्लेदारी का काम करते है और काम-धंधा बंद होने से खाने पीने की परेशानी होने लगी. ऐसे में सरकार से राहत की उम्मीदें थी, लेकिन केवल बयानबाजी ही होती रही, जिसकी वजह से वह सब कुछ छोड़कर घर वापस जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details