उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में दबंगों से परेशान परिवार ने मकान बेचने को लगाए पोस्टर - kannauj update news

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काजीहार गांव में दबंगों से परेशान होकर एक परिवार पलायन करने को मजबूर है. पीड़ित परिवार ने घर के बाहर मकान बिकाऊ व पलायन के पोस्टर भी चस्पा कर दिए हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंग करीब चार बार मारपीट कर चुके हैं. साथ ही पथराव की घटना को भी अंजाम दे चुके हैं.

कन्नौज में दबंगों से परेशान परिवार ने मकान बेचने को लगाए पोस्टर
कन्नौज में दबंगों से परेशान परिवार ने मकान बेचने को लगाए पोस्टर

By

Published : Nov 10, 2021, 12:32 PM IST

कन्नौज: कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काजीहार गांव में दबंगों से परेशान होकर एक परिवार पलायन करने को मजबूर है. पीड़ित परिवार ने घर के बाहर मकान बिकाऊ व पलायन के पोस्टर भी चस्पा कर दिए हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंग करीब चार बार मारपीट कर चुके हैं. साथ ही पथराव की घटना को भी अंजाम दे चुके हैं. पुलिस से शिकायत करने के बाद भी दबंगों पर कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार आज पलायन को मजबूर है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंग करीब 10 सालों से उन्हें परेशान कर रहे हैं. साथ ही पीड़ित परिवार ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या तक करने की चेतावनी दी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काजीहार गांव निवासी नीरज ने बताया कि गांव के ही आनंद पुत्र श्याम लाल, संजू पुत्र छोटेलाल, पन्नालाल पुत्र श्यामलाल, जर्मन पुत्र छोटेलाल आए दिन उन्हें परेशान करते हैं. करीब दस सालों से दबंग परेशान कर रहे हैं. इतना ही नहीं उनकी जमीन पर कब्जा भी कर लिए हैं. तीन-चार बार मारपीट कर पथराव कर चुके हैं.

कन्नौज में दबंगों से परेशान परिवार ने मकान बेचने को लगाए पोस्टर

इसे भी पढ़ें - पिनाहट पेंटून पुल निर्धारित समय सीमा के 25 दिन बाद भी नहीं हुआ चालू, ग्रामीण परेशान

हाल ही में बीते पांच नवम्बर को शराब के नशे में मारपीट किए जाने की बात पीड़ित ने बताई और कहा कि उन्होंने उक्त घटना की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस के आने पर सभी दबंग मौके से भाग निकले. लेकिन शिकायत करने से नाराज दबंगों ने उसी रात फिर से उन पर हमला कर दिया. आरोप लगाया है कि दबंग घर में घुसकर मारपीट कर महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं.

पुलिस से शिकायत करने के बाद भी दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न होने से दिन-ब-दिन उनकी हिम्मत बढ़ते जा रही है. इधर, पुलिस खानापूर्ति कर हमे टरका देती है. दबंगों से परेशान होकर पीड़ित परिवार अब पलायन करने को मजबूर है. ऐसे में अब पीड़ित परिवार ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ व पलायन करने के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं.

कन्नौज में दबंगों से परेशान परिवार ने मकान बेचने को लगाए पोस्टर

इसे भी पढ़ें - मुंबई से लाकर लखनऊ और कानपुर की रेव पार्टियों में करता था ड्रग्स ​सप्लाई, STF ने किया गिरफ्तार

पोस्टर पर लिखा है कि गुड़ों की वजह से मजबूर होकर गांव छोड़कर जा रहा हूं. मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़ित ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने तक की धमकी दी है. वहीं, छिबरामऊ एसडीएम देवेश गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज में दबंगों से परेशान परिवार ने मकान बेचने को लगाए पोस्टर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details