कन्नौजः जिले में एक महिला के उत्पीड़न और तीन तलाक का मामला सामने आया है. विवाहिता का आरोप है कि 10 लाख रुपये व बाइक न मिलने पर उसके ससुरालीजनों ने उसे घर से निकाल दिया. पति का मन जब इतने से भी नहीं भरा तो पत्नी के घर जाकर मारपीट कर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली में पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने कैरोसीन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर मोहल्ला निवासी निशा बेगम का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ 2018 को छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ला निवासी नाजिम के साथ हुआ था. निशा बेगम का आरोप है कि निकाह के बाद से ही पति नाजिम, सास सितारा, ससुर नौशे अहमद, देवर इमरान, ननद हिना व मैंजवीन अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रुपये व बाइक की मांग करने लगे. मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर पति व ससुरालीजनों ने मानसिक व शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. आरोप लगाया है कि आठ मार्च को ससुरालीजनों ने कैरोसीन का तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. इसके बाद किसी तरह जान बचाकर वह अपने मायके आ गई. 16 जून को पति व ससुरालीजन उसके घर पर आए और अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरी करने से मना करने पर मारपीट कर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया.
10 लाख रुपये की मांग नहीं हुई पूरी तो पत्नी को दिया तीन तलाक
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी को मारपीट कर तीन तलाक दे दिया. ससुराल के लोगों पर जिंदा जलाने की कोशिश का भी आरोप लगा है.
कन्नौज
इसे भी पढ़ेंः शौचालय में रहने को मजबूर आठ बच्चों संग दंपत्ति
पति द्वारा तीन तलाक देने के बाद पीड़िता ने एसपी प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद रविवार को गुरसहायगंज पुलिस ने पीड़िता निशा बेगम की तहरीर पर पति नाजिम, सास सितारा, ससुर नौशे अहमद, देवर इमरान, ननद हिना व मैंजवीन के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.