उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के अग्निकांड में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि, दस लाख मुआवजे की मांग - Kannauj latest news

दिल्ली के मुंडका में बिल्डिंग में लगी आग में करीब 27 लोगों की मौत हो गई. सपाइयों ने पार्टी कार्यालय में इन मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और इनके परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग सरकार से की.

अग्निकांड.
अग्निकांड.

By

Published : May 14, 2022, 6:16 PM IST

कन्नौजःदिल्ली के मुंडका में बिल्डिंग में लगी आग में करीब 27 लोगों की मौत हो गई. सपाइयों ने पार्टी कार्यालय में इन मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही केंद्र और प्रदेश की सरकार से मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए व घायलों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की.

दिल्ली के मुंडका में एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. इस भीषण अग्निकांड में करीब 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल है. शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में सपाइयों ने कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही प्रार्थना की कि ईश्वर मृतकों के परिवारों को दुख सहने की शक्ति दे.

इस दौरान संजय दुबे, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, प्रवीण दुबे, बालक राम यादव, धर्मवीर पाल, वीरपाल, रामजी यादव, अमन, शोभित दुबे, गोविन्द दुबे, नागेंद्र यादव आदि मौजूद थे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details