कन्नौजःएसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है. इस बार जिले में तैनात 12 दारोगा समेत 21 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है.
SP ने पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव
कन्नौजःएसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है. इस बार जिले में तैनात 12 दारोगा समेत 21 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है.
SP ने पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव
कन्नौज के पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बड़े बदलाव किए गए हैं. एसपी ने 12 दारोगा समेत 21 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं. इस बदलाव में पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश राणा को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की सरायप्रयाग चौकी का प्रभारी बनाया गया है. सरायप्रयाग चौकी में तैनात उपनिरीक्षक ऋषिकेश मिश्रा को ठठिया थाने भेजा गया. हाल ही में पुलिस लाइन से ठठिया थाने की खानपुर पुलिस चौकी भेजे गए अशोक कुमार मिश्रा का स्थानांतरण निरस्त कर तिर्वा कोतवाली भेजा गया. ठठिया थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुभाषचंद्र को उसी थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया. ठठिया थाने में तैनात शैलेन्द्र कुमार को औसेर चौकी प्रभारी बनाया गया, जबकि अब तक चौकी प्रभारी औसेर रहे सन्तोष कुमार दुबे को ठठिया थाने भेज दिया गया. सिमरिया चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह को हटाकर खानपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है. थाना ठठिया में तैनात दीपक चन्द्र को सिमरिया चौकी प्रभारी बनाया गया. कन्नौज कोतवाली की तलैया चौकी प्रभारी प्यारेलाल प्रजापति को हटाकर पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया है. वहीं जनपद न्यायालय की पुलिस चौकी के प्रभारी रामाज्ञा चौबे को विवेचना टीम में शामिल कर लिया गया. कोतवाली कन्नौज की विवेचना टीम के एसआई सुरेश कुमार को तलैया चौकी प्रभारी बनाया गया. उधर महिला थाने में तैनात श्रीराम पटेल को गुरसहायगंज थाने भेजा गया है.
एसपी के मुताबिक पुलिस विभाग में तबादले कानून व्यवस्था को और भी चौकस करने के लिए किए गए हैं. ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनाई जा सके.