कन्नौज: छिबरामऊ स्थित गल्ला मंडी में आढ़तियों ने सोमवार को मंडी इंस्पेक्टर पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान व्यापारियों ने मंडी इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग की. अपनी मांगों को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन भी दिया है. मांग पूरी न होने पर उन्होंने हड़ताल की चेतावनी दी है. फिलहाल मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वाशन देकर व्यापारियों शांत कराया है.
दरअसल, आढ़तियों ने मंडी इंस्पेक्टर श्रवण सिंह पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पैसे न देने पर मंडी इंस्पेक्टर ने कर चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है. इसके विरोध में व्यापारियों ने जीटी रोड जाम कर मंडी इंस्पेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामले की सूचना मिलते ही, डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी राकेश कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम अशोक कुमार, सीओ शिव कुमार समेत थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
इस दौरान व्यापारियों ने मंडी इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने और व्यापारियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की. अपनी मांगो को लेकर आढ़तियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने एसडीएम को बताया कि 1 जून को रिन्यूवल होता है, जिसमें 250 रुपए की रसीद कटती है. लेकिन मंडी के सभी आढ़तियों से ढाई हजार रुपए की वसूली की जा रही है. अवैध वसूली का विरोध करने पर व्यापारियों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस दौरान व्यापारियों ने चेतावनी दी कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो व्यापारी मजबूरन हड़ताल पर उतरेंगे. इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वाशन देकर उन्हें शांत कराया. वहीं हंगामें के दौरान मंडी में काम-काज पूरी तरह ठप रहा.