कन्नौजः भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार की शाम राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने तिर्वा नगर में कैंडल मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं ने कहा कि चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सेना के साथ धोखा किया गया, जिसमें भारतीय शैनिक शहीद हुए. इस दौरान संगठन के युवा जिलाध्यक्ष आकाश गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता कैंडल मार्च में शामिल हुए.
कन्नौजः व्यापार संगठन ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि - राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन
कन्नौज जिले में सोमवार की शाम राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रंद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाला.
![कन्नौजः व्यापार संगठन ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:48:43:1592846323-up-knj-08-merchant-organization-took-out-candlemarch-and-paidtribute-to-the-martyrs-rut-10131-22062020221659-2206f-1592844419-759.jpg)
कस्बे के धर्मशाला पर श्रद्धांजलि देने को कार्यकर्ता एकत्र हुए और फिर हाथ में कैंडल लेकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकले. यह कैंडल मार्च गांधी चौराहे पर समाप्त हुआ, जहां शहीदों को व्यापारियों ने नमन किया. इस मौके पर सचिन गुप्ता, सुरेश राठौर, शिवम गुप्ता, मिथिलेश बाथम, राजेन्द्र गुप्ता, अनूप कुमार, वीरेंद्र राजपूत, राजा गुप्ता, सोनू राठौर, श्यामू राजपूत समेत कई व्यापारी मौजूद रहे.
बता दें कि बीते दिनों एलएसी पर गलवान घाटी में धोखे से चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिए थे. इस दौरान 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. वहीं सात दिनों बाद चीन ने अब अपने मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के माध्यम से माना है कि चीन के 20 से कम सैनिक मरे हैं. वहीं सूत्रों से पता चला है कि चीन के 43 सैनिक मारे गए हैं या तो घायल हैं.