उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रहे मासूम को ट्रैक्टर ने रौंदा - गुरसहायगंज कोतवाली कन्नौज

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली (Gursahaiganj Kotwali) के मझपुरवा चौकी क्षेत्र के मुरादगंज मोहल्ला निवासी निसार का दो वर्षीय हुसैन गुरुवार को घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान मौरंग से आ रहे ट्रैक्टर ने मासूम को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
मासूम व परिजन

By

Published : Jan 27, 2022, 4:58 PM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली (Gursahaiganj Kotwali) क्षेत्र के मुरादगंज मोहल्ला में घर के बाहर खेल रहे मासूम को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक ने मृतक के पिता के साथ मारपीट की. वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक व टैक्टर को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गुरसहायगंज कोतवाली के मझपुरवा चौकी क्षेत्र के मुरादगंज मोहल्ला निवासी निसार का दो वर्षीय हुसैन गुरुवार को घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान मौरंग से आ रहे ट्रैक्टर ने मासूम को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. वहीं मासूम के मौत की खबर परिवार को दी गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद चालक ने मृतक के पिता के साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक को हिरासत में लेकर शव का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:पिकअप चालक की सिर कूचकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

स्थानीय लोगों के मुताबिक, चालक ट्रैक्टर चलाते समय एक हाथ से मोबाइल चला रहा था. साथ ही उसकी रफ्तार भी अधिक थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details