उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कन्नौज: कोरोना का मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज

By

Published : May 11, 2020, 7:10 AM IST

यूपी के कन्नौज में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच मिले सात कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गए हैं. सातवें कोरोना मरीज को स्वस्थ होने के बाद रविवार को अस्पताल से घर भेज दिया गया है. हालांकि 9 मई को मिले आठवें कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज चल रहा है. अगर यह मामला न मिला होता तो जिला ग्रीन जोन में शामिल हो गया होता.

corona positive
कोरोना पॉजिटिव

कन्नौज: जिले में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच कोरोना के कुल 7 मरीज मिले थे. सभी 10 मई तक ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. हालांकि, बीते शनिवार को मिले आठवें कोरोना पॉजिटिव मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुराने सभी 7 मरीजों में सबसे पहला केस तिर्वा तहसील अंतर्गत ठठिया थाना क्षेत्र के बदलेपुरवा गांव का था. उसके बाद छिबरामऊ तहसील क्षेत्र विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पीड़ित पाए गए थे. 19 अप्रैल को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कस्बे में सातवां मरीज मिला था.

10 मई को सातवां कोरोना मरीज डिस्चार्ज
बदलेपुरवा गांव का कोरोना मरीज सबसे पहले ठीक होकर अपने घर पहुंचा था. उसके बाद बहादुरपुर गांव के चार मरीज ठीक होकर घर भेज दिए गए थे. कुछ दिन पहले ही समधन वाला कोरोना मरीज स्वस्थ हो कर घर पहुंच गया था. पुराने सभी सात मरीजों में छह मरीज ठीक हो चुके थे. ऐसे में बहादुरपुर गांव के एक मरीज को रविवार के दिन अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अब पुराने सभी सात मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घरों में पहुंच गए.

आठवें कोरोना मरीज का इलाज
9 मई को शेखपुरा मोहल्ले में आठवां कोरोना मरीज मिला था. यदि उनमें कोरोना का संक्रमण न मिलता तो जिला ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन बन जाता. हालांकि अब भी जिले में चोरी-छिपे तरीके से प्रवासी मजदूरों के आने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details