उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: मां ने कोरोना काल को यादगार बनाने के लिए बच्चे का नाम रखा करीमुद्दीन - कोरोना

जयपुर से उत्तर प्रदेश के कन्नौज पहुंची प्रवासी महिला ने अपने 6 दिन के बच्चे का नाम करीमुद्दीन रखा है. महिला का कहना है कि बच्चा कोरोना काल में पैदा हुआ है. इसलिए इस पल को यादगार बनाने के लिए कोरोना से मिलता-जुलता नाम रखा है.

corona case in kannauj
मां ने नवजात का नाम का करीमद्दीन रखा

By

Published : May 27, 2020, 1:00 PM IST

कन्नौज:जिले में एक प्रवासी महिला जब जयपुर से कन्नौज पहुंची तो उसने अपने 6 दिन के बच्चे का नाम करीमुद्दीन रख दिया. उसका कहना है कि उसने इस पल को यादगार बनाने के लिए कोरोना से मिलता-जुलता नाम रखा है, क्योंकि यह कोरोना काल में पैदा हुआ.

फर्रुखाबाद के बजरिये मोहल्ले की रहने वाली करिश्मा बुधवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जयपुर से चलकर कन्नौज पहुंचीं. जब उनसे बच्चे के नाम के बारे में पूछा गया तो करिश्मा ने बताया कि बच्चा कोरोना काल में पैदा हुआ, इसलिए उसने अपने बच्चे का यह नाम रखा है. करिश्मा के दो बच्चे हैं, जिसमें करीमुद्दीन जो कि अभी 6 दिन का है.

भले ही यह कोरोना बीमारी लोगों को भयभीत कर रही है, लेकिन कोरोना काल में करिश्मा अपने बच्चों की वजह से बहुत खुश है. उसने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि वह इस कोरोना काल को कभी नहीं भूल पाएगी. अपने बच्चे के नाम से इस पल को हमेशा यादगार रखेगी.

ये भी पढ़ें-कन्नौज: रेलवे ट्रैक पर लगी आग, दमकल ने पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details