उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली बनी आदर्श कोतवाली, चौकीदारों को मिले आवश्यक दिशा-निर्देश - तिर्वा कोतवाली

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले मेें तीर्वा कोतवाली को आदर्श कोतवाली का दर्जा दिया गया है. कोतवाली में महिलाओं का एक सक्रिय संगठन भी है, जिसका नाम ग्रीन गैंग है.

पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल.

By

Published : Aug 23, 2019, 5:18 PM IST

कन्नौज:जनपद में तिर्वा कोतवाली को पुलिस द्वारा एक आदर्श कोतवाली बनाया गया है. कन्नौज पुलिस अधीक्षक के साथ कानपुर जोन से आए पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने तिर्वा कोतवाली की व्यवस्थाओं को देखा और मौजूद चौकीदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

तिर्वा कोतवाली बनी आदर्श कोतवाली.

आदर्श बनी तिर्वा कोतवाली-

तिर्वा कोतवाली कन्नौज सदर से महज 18 किलोमीटर दूर है. कोतवाली में महिलाओं का एक सक्रीय संगठन भी है, जिसका नाम ग्रीन गैंग है. यह संगठन महिलाओं से जुड़े अपराधों में भागीदारी निभाता है, जिसकी वजह से पुलिस ने तिर्वा कोतवाली में महिला पुलिस कर्मियों की खास व्यवस्था की है. इस कोतवाली को आदर्श कोतवाली का दर्जा दिया है. कोतवाली में अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस कोतवाली को आदर्श कोतवाली के रूप में स्थापित कर रही है. पुलिस का मानना है कि अन्य थानों को भी आदर्श बनाया जाएगा.

कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि जिले के थाने को आदर्श थाने के रूप में विकसित किया जा रहा है. कन्नौज जिले में तिर्वा थाने को एक आदर्श थाने का रूप दिया गया है. सिपाहियों को लिए कहा गया है. सिपाहियों को बीट के बारे में बहुत जानकारी नहीं है कि उनके क्षेत्र में अपराधी है, कौन एचएस है. सिपाहियों को निर्देशित कर दिया गया है कि हर बीट का सिपाही अपनी बीट में घूमे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details