कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई तिराह के पास मढ़हारपुर गांव रोड स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री में बड़ी घटना हो गई. सोमवार को अगरबत्ती का बुरादा पीसने के दौरान मशीन में अचानक तेज धमाका हुआ और मशीन फट गई. मशीन फटने से फैक्ट्री में आग लग गई. इसमें काम कर रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.
सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी अब्दुल बरी उर्फ राजू की महादेवी गंगा घाट चौकी के अंर्तगत मढ़हारपुर गांव रोड स्थित एक अगरबत्ती की फैक्ट्री है. सोमवार को फैक्ट्री में अगरबत्ती का बुरादा पीसने के दौरान अचानक मशीन तेज धमाका के साथ फट गई, जिससे फैक्ट्री में आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे उदैतापुर गांव निवासी सोनू यादव, जीतू यादव व अवधेश आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए. आग लगने की जानकारी आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विकास राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तीनों घायलों को कानपुर रेफर किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
फैक्ट्री में आग लगने से तीन मजदूर झुलसे, दो महीने में दूसरी घटना - agarbatti factory in kannauj
कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक अगरबत्ती फैक्ट्री में अचानक धमाके के साथ आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए.
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस फैक्ट्री में सात बार आग लग चुकी है. वहीं बीते 23 मई को भी फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग की चपेट में आकर हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र के धनीगंज गांव निवासी ज्ञान सिंह, उसका भाई ज्ञानेंद्र व शीलू की मौत हो गई थी. इसके बाद फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. फैक्ट्री में आग लगने से उसकी चपेट में आए तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर बारूद पिसवाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री में काम पर रोक लगा दी थी.
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. फैक्ट्री में अगरबत्ती बनाने के काम पर रोक लगा दी गई थी. चोरी छिपे फैक्ट्री में काम किया जा रहा था. मामले की जांच की जा रही है. मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.