उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद - kannauj today news

यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपये के जेवरात सहित बाइक और तमंचा बरामद किया है.

etv bharat
पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया

By

Published : Mar 16, 2021, 7:59 PM IST

कन्नौज: सूनसान घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. तीन माह पहले सौरिख थाना क्षेत्र के विधूना रोड स्थित एक घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिसन ने घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी किए गए लाखों रुपये के जेवरात, बाइक व तमंचा बरामद किया है. आरोपियों को पकड़े के लिए एसपी ने स्वाट व सर्विलांस टीम के अलावा सौरिख पुलिस की टीम को लगाया था.

क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के विधूना रोड निवासी रजनेश कुमार के घर चोरों ने बीते 15 दिसंबर 2020 को ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर व नगदी पर हाथ साफ किया था. एसपी प्रशांत वर्मा ने चोरों को पकड़ने के लिए स्वाट व सर्विलांस टीम के अलावा सौरिख पुलिस को लगाया था. पुलिस ने मंगलवार को खड़नी नहर के पास मलिकपुर तिराहा से घटना में शामिल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने चोरी गए जेवरात किए बरामद
पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किए करीब 6 लाख रुपये के जेवरात, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक व तमंचा बरामद किया है. पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम औरैया जनपद के सहायल थाना क्षेत्र के मानधवन गांव निवासी अनिल, सिंगपुरवा गांव निवासी सुभाष चंद्र और दिबियापुर थाना क्षेत्र के नया बाजार कस्बा निवासी कुलदीप शुक्ला बताया है.

रेकी कर घरों को निशाना बनाते थे
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि जिस शहर में घटना को अंजाम देना होता था वहां दिन में रेकी करते थे. साथ ही ताला लगे घर को ही निशाना बनाते थे. जिसके बाद रात को बाइक से आकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details