उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kannauj News: 15 लाख कीमत की चंदन लकड़ी के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार - चंदन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़

कन्नौज में चंदन की लकड़ी के साथ पुलिस ने अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 256.260 किलोग्राम चंदन बरामद हुआ. जिसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

अंतर्राज्यीय तीन तस्कर गिरफ्तार
अंतर्राज्यीय तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 11, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 8:09 PM IST

जानकारी देते हुए एसपी कुंवर अनुपम सिंह

कन्नौज: पुलिस ने अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर में छापेमारी कर 256.260 किलोग्राम करीब 15 लाख रुपए कीमत का चंदन बरामद किया है. साथ ही गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. तस्करों ने छह बोरों में चंदन को एक घर में छिपा रखा था. पुलिस ने चंदन तस्करी में इस्तेमाल होने वाली डीसीएम को भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तस्करों को जेल भेज दिया है.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डुंडवाबुजुर्ग गांव में एक घर में तस्करी कर लाई गई चंदन की लकड़ी रखे होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को शान मोहम्मद के घर पर छह बोरों में 256.260 किलोग्राम चंदन की लकड़ी रखी मिली. जिसकी बाजार में करीब 15 लाख रुपए कीमत आकी गई है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह के सदस्य शान मोहम्मद, उसके भाई जुनैद उर्फ मोना और फराहान को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुसाहिद रजा और अनीश खां पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पकड़े गए तस्करों की निशान देही पर पुलिस ने चंदन की लकड़ी लाने के लिए इस्तेमाल होने वाली डीसीएम को भी बरामद कर लिया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

पुलिस के मुताबित पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि उसके भाई मुसाहिद रजा और गांव के ही अनीश खान के साथ वर्तमान में गांधीनगर मोहल्ला में रहते है. उनके साथ चंदन तस्करी का काम करते है. अनीश खान अपनी डीसीएम पर चंदन की बोरियां लादकर लाए थे. भाई मुसाहिद के कहने पर चंदन की लकड़ी शान मोहम्मद, जुनैद और फराहान के घर पर उतारी गई थी. बताया कि डीसीएम का नंबर UP74T5776 है. जबकि तस्करी के समय उसका लास्ट वाला नंबर छह की जगह आठ कर दिया जाता था. जिससे पुलिस को चकमा दिया जा सके. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि चंदन तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा गया है. इस गिरोह से लगभग 250 किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत बाजार में लगभग 15 लाख रुपए है. तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. शेष दो अभियुक्त मौके से भाग निकले है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें-Bhadohi Crime News: भाजपा जिला पंचायत सदस्य को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Mar 11, 2023, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details