उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत, महिला समेत दो बच्चे घायल - कन्नौज सड़क दुर्घटना

कन्नौज जिले के नेशनल हाईवे-91 पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई. हादसे में महिला समेत दो बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया.

दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत
दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत

By

Published : May 20, 2020, 10:11 PM IST

कन्नौज: जिले में एनएच-91 पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक महिला सहित दो बच्चे घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती कराया.

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
मामला छिबरामऊ क्षेत्र के एनएच-91 के कांशीराम कॉलोनी का है. बुधवार को कॉलोनी के सामने दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रक सवार महिला प्रीति मिश्रा व उनके दो बच्चे घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया.

ट्रक चालक मौके से फरार
घायल प्रीति मिश्रा ने बताया कि वाहन न मिलने के चलते ट्रक में सवार होकर सिकंदरपुर से अपने पिता के घर जा रही थीं. रास्ते में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details